जब इस एक्ट्रेस के साथ होटल में पकड़े गए थे गोविंदा, घर टूटने की आ गई थी नौबत...जानिए फिर क्या हुआ
गोविंदा ने हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग और बेहतरीन डांस के जरिए वो स्टारडम हासिल किया है. जिसे पाने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन एक्टर की पर्सनल लाइफ काफी विवादों से भरी रही है. आज इनमें से एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं. जिसकी वजह से इंडस्ट्री में तो खूब बवाल मचा ही था. साथ ही एक्टर की शादी टूटने की भी नौबत आ गई थी.
दरअसल ये तब की बात है. जब गोविंदा की मुलाकात खूबसूरत एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ हुई थी. दोनों की मुलाकात फिल्म 'हद कर दी आपने' के सेट पर हुई थी. जहां से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई.
फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड और अमेरिका की खूबससूरत लोकेशन्स पर हुई थी. वहीं कई दिनों की शूट के बाद गोविंदा औऱ रानी में गहरी दोस्ती हो गई थी और मुंबई आकर भी अक्सर वो एक-दूसरे से चोरी-छुपे मिलने लगे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस दौरान एक कथित पत्रकारी ने रानी और गोविंदा को एक होटल के कमरे में पकड़ भी लिया था. जैसे ही ये खबर एक्टर की वाइफ सुनीता आहूजा तक पहुंची. तो गोविंदा की शादीशुदा लाइफ में भूचाल आ गया.
गोविंदा की वाइफ को इस खबर से इतना बड़ा झटका लगा था कि वो एक्टर का घर छोड़ मायके चली गई थी. जहां वो लंबे वक्त तक रही.
इसके बाद गोविंदा ने अपनी घर बचाने की हर मुमकिन कोशिश की औऱ एक दिन उनकी कोशिश रंग भी लाई. सुनीत वापस एक्टर के पास लौट आई थी. इस किस्से के बाद कभी गोविंदा के किसी अफेयर की खबर सामने नहीं आई.
आज गोविंदा और सुनीता अपनी मैरिड लाइफ में काफी ज्यादा खुश है. दोनों अक्सर साथ में कपल गोल्स देते हुए भी नजर आते हैं.