ग्लैमर में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से चार कदम आगे हैं रीवा, देखें भोजपुरी स्टार रवि किशन की बेटी की ये तस्वीरें
रवि किशन की बड़ी बेटी रीवा आज अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 4 जुलाई 1996 में हुआ था.
इस खास मौके पर रवि किशन ने बेटी की ये प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में रवि किशन अपनी नन्ही परी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं.
रवि किशन ने फोटो के साथ इमोशनल नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा,'तुम्हे एक मजबूत, दयालु और सुंदर महिला के तौर पर बड़े होते देखना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक है.'
तुमने खुद को इतनी गरिमा और जुनून के साथ संभाला है कि मुझे हर दिन तुम पर गर्व होता है.
चाहे तुम अपनी लाइफ में कितनी भी ऊंची उड़ान क्यों ना भर लो, लेकिन तुम हमेशा मेरी छोटी बच्ची, मेरा गौरव और मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद रहोगी.
मेरी स्टार तुम हमेशा चमकती रहो. पापा हमेशा तुम्हारे साथ हैं. महादेव का आशीर्वाद सदा आप पर बनी रहे.
रवि किशन ने जो नोट बेटी रीवा के लिए लिखा है, उसमें आप देख सकते हैं कि एक पिता का इमोशन कूट-कूटकर भरा हुआ है.
बता दें रीवा किशन एक एक्ट्रेस हैं और कई म्यूजिक एल्बम में काम कर चुकी हैं.
अमेरीका से रीवा ने फिल्ममेकिंग और एक्टिंग में ग्रेजुएशन किया है और इसी में अपना करियर बनाना चाहती हैं.
बॉलीवुड में रीवा ने 2020 में सब कुशल मंगल से डेब्यू किया था.