Box Office: वरुण धवन की इन 5 फिल्मों ने की है बंपर ओपनिंग, जानिए Bhediya किस नंबर पर?
हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं वरुण धवन की पिछली 5 ऐसी फिल्मों के बारे में, जिन्होंने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है.
साल 2018 में वरुण धवन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा' रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 8.30 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में वरुण धवन अहम रोल में मौजूद थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21.60 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की थी. 'कलंक' वरुण के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन 10.26 करोड़ का कारोबार किया था.
इस साल रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म 'जुग जुग जियो' बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई, लेकिन फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.28 करोड़ का कलेक्शन किया था.
25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली वरुण धवन की हॉरर कॉमेडी 'भेड़िया' की ओपनिंग डे की कमाई कुछ खास नहीं रही है. वरुण की