Uunchai से पहले इन फिल्मों में दिखीं दोस्ती की बेहतरीन मिसाल, लिस्ट देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक
काय पो छे - अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'काय पो छे' भी तीन दोस्तों की कहानी है. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह, राजकुमार राव और अमित साध ने मेन लीड में नजर आए थे.
याराना - अमिताभ बच्चन और अमजद खान स्टारर फिल्म 'याराना' में भी दोस्ती की अनोखी मिसाल पेश की गई है. फिल्म दो दोस्तों पर आधारित है. जिनमें एक अमीर और दूसरा गरीब होता है. जिसमें से अमीर दोस्त दूसरे को सिंगर बनाता है. फिल्म की कहानी बेहद ही भावुक कर देने वाली है.
दिल चाहता है - साल 2001 में आई फिल्म ‘दिल चाहता है’ की कहानी भी दोस्ती पर आधारित थी. जिसमें आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना नजर आए थे. इस फिल्म में इन दोस्तों की सोच नहीं मिलने पर भी एक-दूसरे का नजरिया समझते हुए देखा जा सकता है.
थ्री इडियट्स – इस फिल्म ने लोगों को दोस्ती को समझने का एक अलग नजरिया दिया है. फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की है जो कॉलेज में मिलते हैं फिर अलग हो जाते हैं. फिर वो सालों बाद दोबारा कैसे मिलते हैं. इसे फिल्म में बेहद मजाकिया ढंग से दिखाया गया है. फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी थे.
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा - 'जिंदगी मिलेगी न दोबारा' जिंदगी में दोस्तों की क्या अहमियत होती है इस बात को दर्शाती है. इसमें ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर ने बेहतरीन काम किया था.