फिल्म को साइन करने से पहले अपनी शर्तें मनवाते हैं ये कलाकार, सलमान खान की जानें क्या है शर्त
फिल्मी दुनिया में कई ऐसे कलाकार है जो फिल्म को साइन करने से पहले इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी शर्तों को माना जा रहा है कि नहीं. सलमान खान, सनी लियोन, शाहरुख खान समेत अन्य कई बड़े अभिनेताओं ने अपने कांट्रेक्ट में फिल्म में कुछ प्रकार के सीन नहीं करने की बात रखी है तो वहीं किसी कलाकार की अपनी शर्तें हैं.
ऋतिक रोशन के कांट्रैक्ट में साफ लिखा है कि शूट का टाइम अगर साइन कांट्रैक्ट के मुताबिक दिनों से आगे बढ़ता है तो उन्हें उन दिनों की एक्स्ट्रा पेमंट दिया जाए.
शाहरुख खान के बारे में जो बात बतायी जाती है वो ये कि उन्हें घोड़े की सवारी से डर लगता है. इसलिए उनके कांट्रैक्ट में साफ लिखा है कि वो फिल्मों में घोड़े की सवारी नहीं करेंगे.
अक्षय कुमार के कांट्रैक्ट के मुताबिक वो रविवार के दिन शूटिंग नहीं करते क्योंकि वो इस दिन अपना पूरा वक्त परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं.
सनी लियोन की अगर बात करें तो उन्होंने फिल्मों में किसिंग सीन करने से साफ मना किया है.
सलमान खान के कांट्रैक्ट में साफ लिखा है कि वो फिल्मों में किसिंग सीन नहीं करेंगे.