Sapna Chaudhary और उनके पति वीर साहू की नेट वर्थ जान हैरान रह जाएंगे, 2 करोड़ की गाड़ी में घुमती हैं हरियाणवी डांसर
मशहूर हरियाणवी गाना, “तेरी आंख्या का यो काजल” से दुनियाभर में खास पहचान बनाने वाली सपनी चौधरी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. सपना के फैंस उनके डांस मूव्स के खास दीवाने हैं. सपना बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती हैं और आप उनकी नेट वर्थ जान हैरान रह जाएंगे.
25 सितंबर 1990 में जन्म लेने वाली सपना चौधरी ने महज आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है. सपना ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. जिसके बाद उन्होंने स्टेज पर डांच करना शुरू किया.
सपना सौधरी का गाना, “तेरी आंख्या का यो काजल” सुपहिट हुआ साथ ही इस गाने से उन्हें दुनियाभर में पहचान मिली. गाने के सूपरहिट होने के बाद उन्हें कई बड़े-बड़े ऑफर मिले और उन्होंने “तेरे ठुमके सपना चौधरी” नामक एक आइटम नंबर भी किया.
सपना ने गुपचुप तरीके से साल 2020 में वीर साहू से शादी रचाई और अब वो एक बच्चे की मां हैं.
सपना की डिमांड किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं है. आप हैरान होंगे पर सपना एक शो के करीब 5 लाख रुपये फीस लेती हैं जिसके मुताबिक वो महीने में एक करोड़ रुपये कमा लेती हैं. हालांकि उनकी फीस की पूष्टि पूरी तरह नहीं हुई है.
एक वेबसाइट के मुताबिक, सपना चौधरी की नेट वर्थ करी ब 50 करोड़ रुपये है. वहीं एक अन्य वेबसाइट के अनुसार 10-20 करोड़ है.
सपना को बेहद लग्जरी लाइफ जीते देखा गया है. सपना दिल्ली के नजफगढ़ में करोड़ों रुपये के एक बंगले में रहती हैं. वहीं, उनके पास तमाम गांड़ियां हैं. ऑडी से लेकर फॉर्च्यूनर, क्यू7 और बीएमडब्लू7 सीरीज जैसी बड़ी कारें है जिनकी कीमत 50 लाख से 2.5 करोड़ रुपये है.
सपना के पति वीर साहू भी म्यूजिक वीडियोज के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं. दोनों की नेर वर्थ मिलाकर आराम से 50 करोड़ से अधिक बन जाती है.