Anushka Sharma Affairs: विराट से पहले अनुष्का का इन स्टार्स से भी रहा अफेयर, कई नाम चौंका देंगे!
कपल्स गोल्स सेट करने वाले विराट और अनुष्का एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं. अनुष्का शर्मा एक सक्सेफुल एक्ट्रेस, बिजनेसवुमन और आंत्रप्रेन्योर हैं. हालांंकि बहुत कम लोग जानते हैं कि विराट कोहली के पहले भी उनका कई लोगों के साथ नाम जुड़ा है. जिनमें एक्टर्स और क्रिकेटर्स के नाम भी शामिल हैं.
करियर के शुरुआती दिनों में अनुष्का शर्मा मॉडल जोहेब यूसुफ को डेट करती थीं. दोनों की मुलाकात बेंगलुरु में हुई थी और दोनों मुंबई में साथ आए थे. अनुष्का को फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में ब्रेक मिला था. कहा जाता है कि जब जोहेब को इंडस्ट्री में कोई ऑफर नहीं मिला तो वो बेंगलुरु लौट गए और इसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.
अनुष्का शर्मा का नाम रणवीर सिंह के साथ भी जुड़ा. कहा जाता है कि दोनों पहली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' (2010) के सेट पर एक-दूसरे के करीब आए थे. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स 2011 के दौरान दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. खबरों की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस से अनुष्का असहज हो गई थीं. दोनों के बीच कहासुनी तक हो गई थी. एक इंटरव्यू में रणवीर ने खुद माना था कि वो एक ईमानदार इंसान हैं और एक गलत फहमी की वजह से उनके रिश्ते खराब हो गए.
शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा के अफेयर की खबरें तब आईं जब दोनों ने 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' की सक्सेस पार्टी में एक-दूसरे को देखा. बताया जाता है कि दोनों इस पार्टी में एक दूसरे के साथ लिप लॉक करते हुए भी स्पॉट हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बदमाश कंपनी' की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे.
अनुष्का शर्मा के भाई स्टेट लेवल के क्रिकेटर रह चुके हैं. यही वजह है कि कई बार एक्ट्रेस का इस गेम के प्रति खासा इंट्रेस्ट रहता है. साल 2012 में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एक्ट्रेस क्रिकेटर सुरेश रैना को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी जहां अनुष्का अपनी फिल्म की शूटिंग और रैना क्रिकेट सीरीज के लिए पहुंचे थे. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने अफेयर की खबरों की पुष्टि कभी नहीं की.
बॉलीवुड में रोमियो के नाम से फेमस रणबीर कपूर का नाम भी अनुष्का का साथ जुड़ा. दोनों की मुलाकात करण जौहर की पार्टी में हुई थी. उस पार्टी में अनुष्का के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद और रणवीर सिंह भी मौजूद थे, लेकिन अनुष्का और रणबीर काफी देर तक एक दूसरे के साथ नजर आए. इसके बाद दोनों को मुंबई के रेस्टोरेंट में खाना खाते देखा गया. फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' और 'ऐ दिल है मुश्किल' में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से ज्यादा इनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री सुर्खियां बनी हुई थीं.
अनुष्का शर्मा और अर्जुन कपूर किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए. हालांकि यशराज कंपनी ने दोनों को एक साथ कास्ट करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. अब जब अनुष्का खुद प्रोड्यूसर हैं तो उन्होंने एक्स लवर अर्जुन कपूर को अपनी फिल्म 'कनाडा' के लिए साइन कर लिया है. दोनों के अफेयर की खबर साल 2016 में आई थी. जुहू दोनों सेलेब्स को कॉफी शॉप्स में स्पॉट किया गया था. अपने एक इंटरव्यू में खुद अर्जुन कपूर ने माना था कि बॉलीवुड में अगर कोई हीरोइन है जो उनका फीमेल वर्जन है तो वो अनुष्का हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि अर्जुन और अनुष्का का अफेयर महज एक पब्लिसिटी स्टंट था.