Happy Birthday Anushka Sharma: पीके से लेकर सुल्तान और जीरो तक, अनुष्का शर्मा ने इन फिल्मों में निभाया दमदार रोल
अनुष्का शर्मा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनका जन्म 1 मई 1988 को हुआ था.
आज उनके बर्थडे के खास मौके पर जानते हैं उनके करियर के सबसे शानदार रोल्स के बारे में...
अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म 2008 में रिलीज हुई रब ने बना दी जोड़ी थी. इस फिल्म में वो शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं.
अनुष्का शर्मा की दूसरी फिल्म 2010 में रणवीर सिंह के साथ रिलीज हुई बैंड बाजा बारत थी. इस फिल्म में अनुष्का के रोल को काफी सराहा गया था.
NH10 अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी पहली फिल्म थी. इस फिल्म में अनुष्का ने मीरा का रोल प्ले किया था जो अपने पति के साथ रोड ट्रिप पर निकलती है और उसके साथ बुरी घटनाएं होने लगती हैं.
फिल्म पीके में जगत जननी का रोल प्ले करके अनुष्का शर्मा ने सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म में अनुष्का की एक्टिंग आमिर खान से कम नहीं आंकी गई.
2016 में रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अनुष्का शर्मा ने आरफा हुसैन का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट नजर आईं अनुष्का ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था.
ऐ दिल है मुश्किल में अनुष्का शर्मा रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने अलीजेह का रोल प्ले किया था जो घुमक्कड़ किस्म की खुशमिजाज लड़की होती है.
2018 में रिलीज हुई परी, अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनी दूसरी फिल्म थी. इस फिल्म में अनुष्का ने बेहतरीन रोल प्ले किया था.
2018 में रिलीज हुई जीरो में अनुष्का शर्मा फिर शाहरुख खान के साथ नजर आईं. इस फिल्म में उन्होंने एक दिव्यांग लड़की का रोल प्ले किया था जो एक साइंटिस्ट होती है. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन उनके इस रोल को काफी सराहा गया था.