Amitabh Bachchan ही नही बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने भी अपने खास को दिए हैं एक्सपेंसिव गिफ्ट, लिस्ट में Vicky Kaushal से लेकर Ranbir Kapoor हैं शामिल
अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता को अपना बंगला प्रतीक्षा गिफ्ट किया है. इस बंगले की कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
बिग बी से पहले कैटरीना कैफ अपने पति को 15 करोड़ का अपार्टमेंट गिफ्ट कर चुकी हैं. वहीं, विक्की ने भी अपनी लेडी लव को 1.3 करोड़ की डायमंड रिंग दी थी. विक्की कौशल अपनी पत्नि कैटरीना कैफ को महंगा तोहफा दे चुके हैं. उन्होंने कैटरीना को
एक्टर रणबीर कपूर भी अपनी वाइफ आलिया को एक्सपेंसिव गिफ्ट दे चुके हैं. उन्होंने आलिया को एक डायमंड का बैंड दिया था.
रणवीर सिंह ने अपनी पत्नि दीपिका पादुकोण को 5 करोड़ की डायमंड की रिंग गिफ्ट कर चुके हैं.
वहीं, शाहिद कपूर भी अपनी पत्नि मीरा राजपूत को महंगे तोहफे दे चुके हैं. उन्होंने मीरा को 23 लाख की रिंग और एक मर्जडीज गिफ्ट की थी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार वाइफ ट्विंकल खन्ना को 3 करोड़ की बेंटले कार गिफ्ट कर चुके हैं. साथ ही एक डायमंड की रिंग भी तोहफे में दे चुके हैं.
कुछ समय पहले आई खबरों के मुताबिक आलिया भट्ट ने अपनी बहन शाहीन भट्ट को मुंबई में 2 अपार्टमेंट गिफ्ट किए थे. जिनकी कीमत 8 करोड़ रुपये है.
सलमान खान भी अपनी बहनों को महंगे तोहफे देते रहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भाईजान ने अर्पिता ओर अलविरा को मुंबई में घर गिफ्ट किए थे, जिनकी कीमत 10 करोड़ रुपये है.
इस लिस्ट में कंगना रनौत भी हैं. उन्होंने अपनी बहन रंगोली को चंदीगड़ में एक फ्लैट गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत 8 करोड़ थी.