'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' हो गई हैं अब बेहद ग्लैमरस, हर्षाली मल्होत्रा की तस्वीरें पर दिल ना हार बैठे तो कहना
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान में छोटी मुन्नी के रोल से फेमस हुई हर्षाली मल्होत्रा आज पूरी तरह बदल चुकी हैं.
उस मासूम और इनोसेंट बच्ची ने अब एक ऐसी गॉर्जियस और ग्लैमरस यंग लेडी बन गई है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह जाते हैं. हर्षाली का ट्रांसफॉर्मेशन वाकई में रिमार्केबल है.
जब हर्षाली ने फिल्म में एक्टिंग की थी, तब उनका फेस सिर्फ मासूमियत और इनोसेंस से भरा था. लेकिन अब उनका लुक मैच्योरड, स्टाइलिश और बहुत ही एलीगेंट हो गया है.
उनका कॉन्फिडेंस और फैशन सेंस उनके हर फोटो में साफ नजर आता है. चाहे वो ट्रेडिशनल आउटफिट पहनें या कैज़ुअल चिक ड्रेसेस, हर अंदाज में उनका लुक बेहद ग्रेसफुल और ट्रेंडी लगता है.
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, और फैंस उनके ग्लो, ब्यूटी और स्टाइल की तारीफ करते नहीं थकते हैं.
हर्षाली का फेस अब मैच्योरड हो गया है, लेकिन उनके मासूम एक्सप्रेशन्स अभी भी उनके चार्म को मेन्टेन करते हैं. उनके नए फोटोशूट्स में उनका ग्लैमर, स्टाइल और कॉन्फिडेंस एकदम नेक्स्ट लेवल का नजर आता है.
लोगों ने उनके नए लुक को खूब पसंद किया है. सलमान खान की छोटी मुन्नी अब इतनी स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट यंग लेडी बन चुकी है कि उनके ग्लैमरस नए अवतार ने सबको इम्प्रेस कर दिया है.
हर्षाली का ये ट्रांसफॉर्मेशन साबित करता है कि एक इनोसेंट चाइल्ड आर्टिस्ट भी समय के साथ एक कॉन्फिडेंट, गॉर्जियस और ट्रेंड‑सेटिंग स्टार बन सकती है.
फैंस उनके नए लुक्स और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए बेहद इक्साइटड हैं. उनके ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी बताती है कि टैलेंट और कॉन्फिडेंस अगर सही तरीके से नर्चर हो, तो हर्षाली मल्होत्रा जैसी स्टार्स भी जल्दी ही ग्लैमर और ब्यूटी की मिसाल बन सकती हैं.