‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए टाइगर श्रॉफ से चार गुना ज्यादा फीस वसूल रहे हैं अक्षय कुमार, जानिए पृथ्वीराज के हिस्से में कितने करोड़ आए
बड़े मियां-छोटे मियां’ फिल्म को 350 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट के साथ तैयार किया गया है. फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ ने मोटी रकम चार्ज की है तो वहीं जानकर चौंक जाएंगे कि अक्षय कुमार ने टाइगर की फीस से करीब चार गुना ज्यादा मेहनताना लिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ ने बीस करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस चार्ज की है.
वहीं अक्षय कुमार ने फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां में काम करने के लिए 75 करोड़ रुपये की हैवी फीस वसूली है.
इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर भी लीड किरदारों में दिखाई देंगी. इस फिल्म के लिए दोनों ही एक्ट्रेसेज ने दो-दो करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है. वहीं इस फिल्म में काम करने के लिए अलाया एफ ने एक करोड़ रुपये की फीस ली है.
वहीं साउथ इंडियन फिल्म एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस फिल्म में काम करने के लिए पांच करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में रोनित राय ने करीब एक करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में तैयार हुई इस फिल्म में भारी भरकम एक्शन सीक्वेंस दर्शकों का रोमांच बढ़ाते दिख रहे हैं.
फिल्म को लेकर काफी लंबे वक्त से बज था और अब दर्शक अक्षय का दमदार एक्शन और टाइगर श्रॉफ की धांसू फाइट एकसाथ देख रहे हैं.