'विवाह' करके कमाई शोहरत, शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग! आज लाइमलाइट से दूर ये काम कर रहीं शाहिद कपूर की एक्ट्रेस
इस एक्ट्रेस की पहली फिल्म फ्लॉप रही लेकिन उनकी अदाकारी ने खूब तारीफें बटोरी. अपने फिल्मी करियर में इस एक्ट्रेस ने एक फिल्म ऐसी दी जिसके बाद घर-घर में लोग उन्हें 'पूनम' के नाम से जानने लगे.
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि साल 2006 की फिल्म 'विवाह' से हिट हो जाने वालीं अमृता राव थीं. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी और 'पूनम' का किरदार निभाकर एक्ट्रेस इसी नाम से फेमस हो गईं. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और कल्ट क्लासिक मानी गई.
अमृता राव ने नवोदित आर्या बब्बर के साथ फिल्म 'अब के बरस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. अजय देवगन और विवेक ऑबेरॉय के साथ फिल्म 'मस्ती' में काम करते हुए अमृता ने पहली हिट दी थी.
अमृता ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'मैं हूं ना' में काम किया. ये फिल्म पर्दे पर हिट रही थी. अमृता ने 11 सालों तक फिल्मों में काम किया लेकिन अपने करियर में वे सिर्फ चार हिट फिल्में ही दे सकीं.
साल 2013 में अमृता राव सनी देओल के साथ फिल्म 'सिंग साब द ग्रेट' में नजर आईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया. साल 2019 में अमृता ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'ठाकरे' के साथ पर्दे पर वापसी की. लेकिन फिर गुमनाम हो गईं.
2016 में अमृता ने मुंबई में अपने रेडियो जॉकी बॉयफ्रेंड अनमोल सूद से शादी की. डीएनए की मानें तो अपनी शादी में एक्ट्रेस ने महज डेढ़ लाख रुपए खर्च किए थे.
लाइमलाइट से दूर होकर अब अमृता अपने पति अनमोल सूद के साथ 'कपल ऑफ थिंग्स' नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं. इसमें वे लोगों की लव स्टोरीज पर बात करते हैं. कपल ने 'कपल ऑफ थिंग्स' के नाम से एक किताब भी लॉन्च की है.
अमृता राव अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश नजर आती हैं. उनका एक बेटा भी है जो चार साल का हो गया है.