Ayushmann Khurrana से लेकर Shah Rukh Khan तक, इन सितारे के लिए लकी चार्म रही उनकी वाइफ, शादी के बाद चमकी किस्मत
आयुष्मान खुराना – इस लिस्ट का पहला नाम है इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटिड एक्टर आय़ुष्मान खुराना का. जिन्होंने फिल्मों में एंट्री से पहले अपनी दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी कर ली थी. जिसके बाद वो मुंबई आए और कुछ ही वक्त में उन्हें फिल्म ‘विक्की डोनर’ ऑफर हुई. फिर कुछ ही वक्त में वो इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए.
अमिताभ बच्चन – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. इस बात से सभी वाकिफ है कि जया बच्चन के अमिताभ की लाइफ में आने के बाद उनकी तकदीर बिल्कुल बदल गई थी. दरअसल दोनों ने पहली बार फिल्म ‘जंजीर’ में साथ काम किया था. जिसके बाद ये जोड़ी फैंस की चेहती बन गई.
सैफ अली खान - सैफ अली खान ने इंडस्ट्री में आने के लिए काफी संघर्ष किया था. लेकिन जैसी उनकी मुलाकात अमृता सिंह से सैफ की जिंदगी बिल्कुल बदल गई. वहीं अमृता से शादी करने के बाद वो बहुत कम वक्त में ही बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए.
फरहान अख्तर - बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर एक्टर के साथ-साथ निर्देशक भी हैं. फरहान ने अधुना से शादी की थी. जिसके बाद एक्टर की किस्मत चमक गई और उन्हें साल 2001 में ‘दिल चाहता है’ फिल्म ऑफर हुई. हालांकि अब फरहान ने अधुना को तलाक देकर शिबानी दांडेकर से शादी कर ली है.
शाहरुख खान – शाहरुख खान ने अपनी पहली फिल्म के दौरान ही अपने प्यार गौरी खान से शादी कर ली थी. कहते हैं कि शाहरुख खान की सक्सेस के पीछे गौरी खान की भी किस्मत है. गौरी के लाइफ में आने के बाद शाहरुख खान ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया.