बिग बॉस ने बदली एक्ट्रेस की किस्मत, इस साल कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्म में आईं नजर
साल 2025 में जहां बड़े-बड़े स्टार्स लाइमलाइट में नहीं रहे, वहीं एक नाम ऐसा भी रहा जिसने बिना ज्यादा हाइप के अपनी मजबूत जगह बना ली. आयशा खान उन एक्ट्रेसेस में से है जो धीरे-धीरे लेकिन लगातार धमाके करती रहती हैं. उनका ग्लैमर, उनका चार्म और उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस हर बार ऑडियंस का दिल जीत लेती है.
आयशा असल जिंदगी में जितनी सिंपल और क्लासी हैं, स्क्रीन पर आते ही उतनी ही कॉन्फिडेंट और स्ट्राइकिंग दिखती हैं. 2025 में उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि चार बड़े धमाके किए हैं. और इसी वजह से उन्हें साल की सबसे अंडररेटेड लेकिन सबसे इम्पैक्टफुल एक्ट्रेस कहा जाने लगा है.
सबसे पहले बात करते हैं उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर की. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कमाल कर दिया और आयशा का डांस हर किसी का फेवरेट बन गया. उनकी आंखों का एक्सप्रेशन और उनका स्टाइलिश मेकओवर, सबने उन्हें एक अलग लीग में पहुंचा दिया है.
इसके बाद आयशा नज़र आई कॉमेडी-ड्रामा किस किस को प्यार करूं 2 में. यहां आयशा का एक फन, क्यूट और चुलबुला अंदाज़ देखने को मिला हैं. फिल्म की कॉमिक टाइमिंग के बीच भी आयशा अपने चार्म से स्क्रीन को लाइटअप करती रही हैं. उनका फैशन गेम भी इस फिल्म में टॉप पर रहा है. ब्राइट आउटफिट्स, ट्रेडिशनल स्टाइलिंग और फ्लॉलेस लुक्स ने उनके ग्लैमर को और हाई कर दिया.
तीसरा धमाका था एक्शन-ड्रामा जाट. इस फिल्म में आयशा ने एक स्ट्रॉन्ग और दमदार किरदार निभाया हैं. उनके देसी और कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज ने ऑडियंस को खूब इंप्रेस किया.
लेकिन इन सबके बीच सबसे ज़्यादा तारीफ उनके हिट ड्रामा दिल को रफ़ू कर लें को मिली . ये शो आयशा के करियर का सबसे सफल ड्रामा माना जा रहा है. इसमें उनकी इमोशनल एक्टिंग, रोमांटिक चार्म और नेचुरल परफॉर्मेंस ने दर्शकों को उनसे गहराई से जोड़ दिया है.
आयशा खान की खूबसूरती भी उनकी एक बड़ी पहचान है. उनका सॉफ्ट-ग्लैम लुक, फ्लॉलेस स्किन, एलीगेंट स्टाइल और उनका लव फोर ट्रेडिशनल आउटफिट्स हमेशा उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बनाए रखते हैं. उनके फोटोशूट, उनके वीडियो और रेड-कार्पेट अपीयरेंस हर बार फैन्स को सरप्राइज कर देते हैं.
साल 2025 ने साफ साबित कर दिया कि आयशा खान सिर्फ खूबसूरत नहीं, बल्कि एक वर्सटाइल, स्ट्रॉन्ग और फ्यूचर सुपरस्टार हैं . जो अंडररेटेड ज़रूर हैं, लेकिन उनकी चमक किसी से कम नहीं है.