'ओके बाय सी यू नेक्स्ट ईयर', आलिया भट्ट ने खास अंदाज में कान्स को कहा अलविदा, देखें तस्वीरें
तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने कान्स के लुक की खूबसूरत झलक दिखाई है.इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी जालीदार ड्रेस में शानदार लुक फ्लॉन्ट किया है.
आलिया भट्ट एक तस्वीर में मेकअप सीट पर बैठे हुए नजर आ रही हैं. मेकअप आर्टिस्ट उनको सजाते सवांरते हुए दिख रहे हैं. आलिया खुद भी लिपस्टिक लगा रही हैं.
कान्स के बीच एक्ट्रेस ने गुच्ची का आउटफिट कैरी किया था. आलिया ने तैयार होने से पहले की भी झलक अब शेयर की है.
इन कैंडिड फोटोज में आलिया ने एक तस्वीर शेयर की हैं जिसके अंदर एक्ट्रेस के कान्स के दौरान की कई तस्वीरें नजर आ रही हैं.
आलिया भट्ट ने इस पोस्ट के जरिए अपना एक से एक बेहतरीन लुक शेयर किया है. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'कान्स..डिड, ओके बाय, अगले साल फिर मिलेगें'
बता दें एक्ट्रेस ने इसी बीच अपने दोस्तों के साथ भी फोटो शेयर की है जिसमें सभी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस ने कान्स के बीच अपने दोस्त की शादी भी अटैंड की थी.
आलिया भट्ट ने इस इवेंट के दौरान अपने शानदार आउटफिट से खूब सुर्खियां बटोरी थी जो खूब चर्चाओं में रहा था. एक्ट्रेस के अलग-अलग लुक ने सभी का ध्यान खींचा था.