अवतार फायर एंड ऐश रिलीज, ओटीटी पर यहां देख सकते हैं पहले पार्ट्स
जेम्स कैमरून की फेमस साइ-फाई एक्शन फ्रेंचाइजी अवतार एक बार फिर चर्चा में है.हाल ही में अवतार सीरीज की नई फिल्म अवतार-फायर एंड ऐश थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है.
ऐसे में कई फैंस पुराने पार्ट्स को दोबारा देखने या पहली बार देखने के लिए एक्साइटेड हैं. अगर आप भी अवतार की पिछली फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो यहां पूरी डिटेल दी जा रही है.
अवतार- साल 2009 में रिलीज हुई अवतार एक गेम-चेंजर फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म ने ऑडियंस को पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया से इंट्रोड्यूस कराया था.
ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है. इसके अलावा आप इसे प्राइम वीडियो पर रेंट या परचेज भी कर सकते हैं.
अवतार द वे ऑफ वॉटर- अवतार का सेकंड पार्ट अवतार द वे ऑफ वॉटर जेक सली और नेवी फैमिली की स्टोरी को आगे बढ़ाता है. ये फिल्म भी डिज्नी प्लस पर स्ट्रीम की जा सकती है. वहीं प्राइम वीडियो पर यह रेंट और परचेज ऑप्शन में मौजूद है.
इस फिल्म की विजुअल्स और इमोशनल कनेक्ट को काफी पसंद किया गया था.
अवतार फायर एंड ऐश- अवतार फ्रेंचाइजी की लेटेस्ट फिल्म अवतार फायर एंड ऐश फिलहाल सिर्फ थिएटर्स में ही चल रही है. ये अभी किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, थिएट्रिकल रन खत्म होने के बाद ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है.
अवतार यूनिवर्स से जुड़े कुछ स्पेशल डॉक्यूमेंट्री और फीचर वीडियोज भी मौजूद हैं जो फिल्मों के मेकिंग प्रोसेस और पेंडोरा की दुनिया के पीछे की स्टोरी दिखाते हैं. इनमें से कुछ कंटेंट डिज्नी प्लस पर अवेलेबल हैं.