Bollywood Kissa: जब सुनील दत्त के रोमांटिक सीन की शूटिंग में अचानक पहुंच गईं नरगिस, जानिए फिर एक्टर ने किया
सुनील दत्त ने अपने करियर में हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन और हिट फिल्में दी है. बहुत कम लोग जानते हैं कि सुनील दत्त के काम करने का तरीका बाकी एक्टर्स से काफी अलग था. दरअसल एक्टर जब भी कोई रोमांटिक सीन शूट करते थे तो वो सेट पर मौजूद सभी लोगों को बाहर भेज देते थे.
इस बात का खुलासा उनकी कोस्टार और उम्दा एक्ट्रेस आशा पारेख ने तब किया था जब आर जे अनमोल के शो 'बातों बातों में' का हिस्सा बनी थीं.
इस दौरान एक्ट्रेस ने सुनील दत्त का किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि एक बार जब हम दोनों साल 1969 में आई फिल्म ‘चिराग’ की शूटिंग कर रहे थे तो नरगिस जी सेट पर आई थी.
आशा पारेख ने बताया कि जब नरगिस सेट पर आई थीं तो हम एक रोमांटिक सीन शूट कर रहे थे. ऐसे में जब सुनील दत्त ने उनको देखा तो बोले अरे ये यहां कैसे आ गईं. फिर सुनील ने उनसे कहा कि आप दूर जाकर बैठो..क्योंकि वो सेट पर किसी के सामने शूटिंग नहीं कर सकते थे और खासकर रोमांटिक सीन तो बिल्कुल भी नहीं..'
बता दें कि सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त है. एक्टर ने ना सिर्फ एक्टिंग में महारथ हासिल की थी बल्कि डायरेक्शन में भी खूब नाम कमाया था. एक्टर ने हिंदी सिनेमा में नाम कमाने से पहले बतौर रेडियो प्रजेंटर के तौर पर भी काम किया था.
बता दें कि सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त भी बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. जिन्होंने अभी तक कई हिट फिल्मों में काम किया है.