अरशद वारसी की पढ़ाई के बारे में जानेंगे तो सोचेंगे- आखिर इतनी अच्छी इंग्लिश कैसे बोल लेते हैं?
अरशद वारसी का जन्म 19 अप्रैल 1968 को मुंबई में हुआ था. उनका असली सरनेम खान था, लेकिन बाद में उनके पिता ने एक सूफी संत वारिस पाक के प्रति भक्ति के चलते सरनेम बदलकर वारसी कर लिया. अरशद ने महाराष्ट्र के नासिक जिले के देवळाली स्थित बार्न्स स्कूल एंड जूनियर कॉलेज से पढ़ाई की.
जब अरशद सिर्फ 9 साल के थे, तब हजारों बच्चों में से उन्हें चुना गया ताकि दो ब्रिटिश ट्रेनर्स उन्हें जिम्नास्टिक्स सिखा सकें. वे एक नेशनल लेवल जिम्नास्ट भी रह चुके हैं. स्कूल के दिनों में वे एक बाइकर गैंग का हिस्सा भी रहे. हालांकि, पैसे की तंगी के कारण अरशद को दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी.
इन सब के बाद उन्होंने कॉस्मेटिक्स सेल्समैन के रूप में काम किया और एक फोटो स्टूडियो में भी काम किया. इसी दौरान उन्होंने महेश भट्ट की फिल्मों काश और ठिकाना में असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया. बाद में अरशद, अकबर सामी की डांसिंग ट्रूप में शामिल हो गए और साल 1991 में इंडियन डांस कॉम्पिटिशन जीत लिया. जिसके बाद उन्होंने कोरियोग्राफर बनने का फैसला किया और अपनी खुद की डांस एकेडमी ऑसम की शुरुआत की.
उनके पिता अहमद अली खान म्यूजिशियन, सिंगर और पोएट थे. उनके एक सौतेले भाई अनवर हुसैन सिंगर हैं और दो सौतेली बहनें रेशमा और आशा सचदेव एक्ट्रेस हैं. जब अरशद 18 साल के थे तब उनके पिता का बोन के कैंसर से निधन हो गया और दो साल बाद उनकी मां का भी किडनी फेल होने से देहांत हो गया.
अरशद की मुलाकात मारिया गोरेटी से मल्हार फेस्टिवल के दौरान हुई, जहां अरशद जज थे. अरशद उनकी डांसिंग से इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने मारिया को अपने डांस ग्रुप में शामिल होने का इनविटेशन दिया. धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया और 14 फरवरी 1999 को शादी कर ली. मारिया एक ब्लॉगर हैं. इनके दो बच्चे हैं, बेटा ज़ीक और बेटी ज़ेन ज़ोई.
उनकी किस्मत तब बदली जब जया बच्चन ने उन्हें अमिताभ बच्चन प्रोडक्शन की फिल्म तेरे मेरे सपने में मौका दिया. इसके बाद वे मेरे दो अनमोल रतन, बेताबी, हीरो हिंदुस्तान जैसी फिल्मों में दिखे. असली पहचान उन्हें 2003 में मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. में सर्किट के किरदार से मिली. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और उन्हें कई अवॉर्ड मिले. बाद में उन्होंने हलचल, कुछ मीठा हो जाए, गोलमाल सीरीज़, लगे रहो मुन्ना भाई, डबल धमाल, जॉली एलएलबी जैसी हिट फिल्मों में काम किया.
टीवी में उन्होंने करिश्मा, द मिरेकल्स ऑफ डेस्टिनी और बिग बॉस मे होस्ट होस्ट के रूप मे शोज़ भी किए. साल 2020 में अरशद ने वेब सीरीज़ असुर में काम किया, जो फॉरेंसिक टीम और सीरियल किलर की कहानी पर थी.
अरशद जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वे अक्षय कुमार संग जॉली एलएलबी 3, कॉमेडी फिल्म वेलकम 3 और धमाल 4 में धमाल मचाएंगे. इसके अलावा शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग और वेलकम टू द जंगल में भी उनकी झलक देखने को मिलेगी.