Sshura Khan Birthday: बर्थडे सेलिब्रेशन में पति अरबाज खान का हाथ थामकर पहुंचीं शूरा खान, रेड को-अर्ड सेट में दिखीं बला की खूबसूरत
शूरा खान शादी के बाद अरबाज खान के साथ अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में एक्टर ने उनके लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी.
हाल ही में दोनों का पार्टी के वेन्यू पर स्पॉट किया गया. जहां कपल ने एक-दूसरे का हाथ थामकर पैपराजी को पोज दिए.
तस्वीरों में अरबाज की पत्नी शूरा खान ग्लैमरस लुक में दिखी. उन्होंने रेड कलर का को-अर्ड सेट पहना हुआ है.
शूरा ने अपना बर्थडे लुक बोल्ड मेकअप, खुले कर्ली बालों के साथ पूरा किया है. तस्वीरों में अरबाज के साथ पोज देती हुई वो काफी बल्श करती नजर आ रही हैं.
अरबाज खान और शूरा खान ने 24 दिसंबर को अर्पिता खान के बंगले पर निकाह किया था. इस दौरान सलमान खान और उनके परिवारे के सभी लोग वहां मौजूद रहे.
बता दें कि अरबाज की शूरा के साथ ये दूसरी शादी है. इससे पहले वो मलाइका अरोड़ा के पति थे. लेकिन दोनों ने शादी के कई साल बाद तलाक लेकर अपना रिश्ता तोड़ दिया.