अरबाज-शूरा के एनिवर्सरी बैश में लगा सितारों का तांता, नुसरत के लुक ने लगाई आग, रितेश-जेनेलिया ने दिए कपल गोल्स
पावर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया अरबाज-शूरा के स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने पहुंचे. इस दौरान व्हाइट कलर की फ्रॉक पहने जेनेलिया काफी प्यारी दिख रही थीं. वहीं रेड एंड ब्लैक शर्ट में रितेश भी जच रहे थे.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी एनिवर्सरी बैश में शामिल हुए. वे ब्लैक में ट्विनिंग करते हुए कपल गोल्स देते दिखाई दिए.
इस दौरान नुसरत भरूचा का लुक सबसे हटकर रहा. रेड कलर के डीपनेक शॉर्ट्स में एक्ट्रेस बला की हसीन दिख रही थीं.
भूमि पेडनेकर भी किसी से कम नहीं लहीं. मरून कलर का ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन उनपर खूब जच रहा था. अपने लुक को एक्ट्रेस ने डार्क लिप्स्टिक और नेकलेस के साथ पूरा किया.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की वाइफ अमृता फडणवीस भी सेलिब्रेशन में शामिल हुईं. प्रिंटेड ड्रेस में वे बेहद सिंपल और प्यारी दिखीं.
सलमान खान भी भाई-भाभी की खुशियों में शामिल होने पहुंचे. वे फुल स्वैग के साथ वेन्यू पर पहुंचे. इस दौरान वे टाइट सिक्योरिटी से घिरे नजर आए.
ग्रीन कलर के शॉर्ट्स में प्रज्ञा जैसवाल कमाल दिखीं. लाइट मेकअप और हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को फाइनल किया.
आयुष शर्मा भी साले अरबाज की खुशियों में शरीक होने पहुंचे. इस दौरन वे ब्लैक टी-शर्ट और पैंट के साथ ब्लू जैकेट पहने नजर आए.
रवीना टंडन भी इवेंट में नजर आईं. वहीं उनकी बेटी राशा थडानी ने अपने को-स्टार अमन देवनग के साथ पोज दिए.
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपने पति के साथ अरबाज-शूरा के वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रशन में पहुंचीं. इस दौरान वे प्रिंटेड बॉडीकॉन पहन नजर आईं.
यूलिया वंतूर भी सेलिब्रेशन में शामिल हुईं. ऑरेंज कलर के बॉडीकॉन में वे बहुत खूबसूरत दिख रही थीं.