AP Dhillon Docu Series Screening: एपी ढिल्लों के इवेंट में लगा सितारों का मेला, सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह तक, इन स्टार्स ने अटेंड की स्क्रीनिंग
बुधवार रात एुपी ढिल्लों ने अपनी डाक्यूमेंट्री सीरिज की स्क्रीनिंग रखी. जिसमें सितारों का जमावड़ा लगा.
रणवीर सिंह इस इवेंट में खास अंदाज में पहुंचे. जहां एपी ढिल्लों ने अपना पूरा लुक कलरफुल रखा था तो वहीं रणवीर इस इवेंट में फूल ऑफ व्हाइट लुक में पहुंचे.
भाईजान सलमान खान ने भी इस इवेंट को अटेंड किया. हालांकि सलमान इस इवेंट में कैजुअल लुक में पहुंचे थे. उन्होंने ब्लैक जीन्स के साथ सिंपल टीशर्ट कैरी की थी.
जैसे ही सलमान खान और रणवीर सिंह मिले, दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया. दोनों के इस गैस्चर ने सभी का ध्यान उनकी ओर खींच लिया.
वहीं मलाइका भी व्हाइट आउटफिट के साथ ब्लैक हिल्स पेयर कर पहुंची थीं. उनके डिफरेंट लुक ने सभी का ध्यान उनकी ओर खींचा.
मृणाल ठाकुर ने अपने ग्रीन लुक से इस इवेंट में चार चांद लगा दिए. उनका लुक सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा था.
हरनाज संधू भी इस इवेंट की शान रहीं. वो ब्लैक वनपीस में काफी अच्छी लग रही थीं.
वहीं एमसी स्टैन ने भी इस स्क्रीनिंग को अटेंड किया. रैपर इस दौरान ब्लैक टीशर्ट और ब्लू रिप्ड जीन्स के साथ ब्हाइट शू में नजर आए.
इस खास इवेंट को अटेंड करने रैपर बादशाह भी पहुंचे. जहां वो पूरे ब्लैक आउटफिट में नजर आए.
image 11
एपी ढिल्लन की गर्लफ्रेंड बनिता भी इस इवेंट में पहुंची थीं. जो रेड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं.