Celebs Kids Name: अनुष्का-विराट से शाहिद-मीरा तक... इन सेलेब्स ने खुद से जोड़ते हुए रखा अपने बच्चों का नाम
बॉलीवुड में अपने बच्चों का अलग और यूनीक नाम कई सारे सेलिब्रिटीज रख चुके हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे उन बेबी स्टारकिड्स के बारे में जिनके नाम सेलेब्स ने खुद से जोड़ते हुए रखा है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Ranbir) बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल हैं. हाल ही में दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं, जिसका नाम इन्होंने खुद से जोड़ते हुए 'राहा' (Raha) रखा है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Nick) ने सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी का स्वागत किया है. कपल ने अपनी बेटी का नाम तो नहीं लेकिन सरनेम जरूर खुद से जोड़ा है. इन्होंने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) रखा है.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (Shahid Mira) के दो बच्चे हैं. अपनी बड़ी बेटी का नाम इन्होंने मीशा (Misha) रखा है, यानी की मीरा के नाम का 'मी' और शाहिद से 'शा' को जोड़कर बनाया गया है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है, जो कि कपल के नाम के अक्षरों को जोड़कर बना है.
टीवी के एक्स कपल निशा रावल और करण मेहरा भले ही अब अलग हो चुके हैं लेकिन अपने बेटे का नाम इन्होंने अपने-अपने नाम के अक्षर जोड़ते हुए काविश रखा था.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा कुछ महीने पहले ही एक बेटे के माता पिता बने हैं, जिसके साथ कपल ने आपना नाम तो नहीं बल्की सरनेम जोड़ा है और वायु कपूर आहूजा रखा है.