Celebs Cars Collection: आकाश अंबानी के अलावा बी-टाउन के ये सितारे हैं लग्जरी Lamborghini Urus के मालिक, यहां देखें लिस्ट
कार्तिक आर्यन - इस लिस्ट का पहला नाम नेशनल क्रश बन चुके हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन का है. जिन्होंने कुछ वक्त पहले ही इस कार को खरीदा था. एक्टर ने इस कार को इटली से इंडिया मंगवाने के लिए 50 लाख रुपए एक्सट्रा भी दिए थे. जिसके बाद कार्तिक की कार की कीमत 4.53 करोड़ रुपये से अधिक हो जाती है.
रोहित शेट्टी – बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर रोहित शेट्टी भी महंगी कारों का कलेक्शन रखते हैं. उनके गैराज में भी एक लेम्बोर्गिनी उरुस है. जिसकी कीमत 4.03 करोड़ रुपये की है.
रणवीर सिंह – बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने इस गाड़ी के दो मॉडल खरीदे थे. पहले साल उन्होंने साल 2019 में रेड कलर की लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदी थी. उसके बाद साल 2021 में इसका दूसरा मॉडल लिया. जो 3.43 करोड़ रुपये की कीमत की थी.
जूनियर एनटीआर – साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने साल 2021 में इस लग्जरी कार को खरीदा था. उनकी कार कार ब्लैक मैट फिनिश है. जिसकी कीमत 3.16 करोड़ रुपये है.
रोहित शर्मा – इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने भी एक लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदी थी. जोकि डार्क ब्लू शेड की है.
अदार पूनावाला - सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला के पास भी ये एक्सपेंसिव कार है. जिसमें अक्सर नो स्पॉट किए जाते हैं.
आकाश अंबानी - मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के पास कई एक्सपेंसिव गाड़िया है. जिनमें से एक लेम्बोर्गिनी उरुस भी है. खबरों की मानें तो आकाश भारत के पहले ऐसे शख्स थे जो इस गाड़ी के मालिक बने थे.