Anushka Sharma Expensive Handbag: लाखों के ब्रांडेड बैग लेकर घर से निकलती हैं अनुष्का, देखिए एक्ट्रेस के हैंडबेग की लिस्ट
Saint Laurent का Rive Gauche टोट बैग – अनुष्का के कलेक्शन में Saint Laurent का Rive Gauche टोट बैग भी शामिल है. इस बैग की 77 हजार रुपये है.
Chanel Deauville Canvas बैग – इनके अलावा अनुष्का के पास ‘Chanel Deauville Canvas’ टेटो ब्लैक पर्स भी है. जो काफी स्टाइलिश है. बता दें कि इस बैग की कीमत 2 लाख 89 हजार 256 रुपये है.
Fendi हैंडबैग - अनुष्का शर्मा के पास 'Fendi X Fila Fendi Mania' का बैग भी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस बैग की कीमत 1 लाख 44 हजार 682 रुपये है.
Christian Dior बैग - अनुष्का शर्मा के पर्स कलेक्शन में ‘Christian Dior’ कंपनी का बैग भी है. जो उनके सबसे महंगे पर्सों में से एक है. इसकी कीमत 3,500 USD यानी 2 लाख 47 हजार 521 रुपये है.
Stella Mccartney बैग – अनुष्का ने अपना ये कूल लुक ब्राउन ‘Stella Mccartney’ हैंडबैग के साथ पूरा किया है. आपको बता दें कि इस बैग की कीमत 61,000 रुपये है.
Balenciaga स्लिंग बैग - अनुष्का शर्मा के पास कई एक्सपेंसिव हैंडबैग है. अक्सर एक्ट्रेस इनके साथ सप्ट भी की जाती है. इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा ने ब्लैक एंड व्हाइट ‘Balenciaga’ स्लिंग बैग लिए नजर आ रही हैं. जिसे उन्होंने इटली से खरीदा था. इसकी कीम करीब 60 हजार रुपये है.