छुट्टियां मनाकर वापस लौटे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, कुछ इस अंदाज़ में एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में बने हुए हैं.
दोनों पति-पत्नी अपने बेटी वामिका के साथ छुट्टियां मनाने उत्तारखंड गए थे, जहां से आए दिन उनकी तस्वीरें सामने आ रही थीं.
अपने इस ट्रिप में कपल ने बेटी के साथ नैनिताल के ‘कैंची धाम’ जाकर हनुमान जी के दर्शन भी किए थे.
वहीं अब कपल छुट्टियों मनाकर वापस लौट चुके हैं. दोनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं, जहां से दोनों की तस्वीरें सामने आईं हैं.
सामने आई इन तस्वीरों में विराट कोहली ब्लैक कैजुअल पैंट्स के साथ व्हाइट टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट कलर के स्नीकर्स पहने रखे हैं, साथ ही एक कैप भी कैरी किया हुआ है.
अगर बात अनुष्का के लुक की करें तो विंटर टीशर्ट के साथ ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं. साथ ही विराट की तरह वो भी व्हाइट स्नीकर्स में दिखीं और वो कैप भी कैरी करते हुए नजर आईं.
इस दौरान अनुष्का और विराट दोनों ने मुस्कुराते हुए एक साथ पैपराजी के कैमरे में पोज दिए.
गौरतलब है कि इन दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है और इन तस्वीरों में भी एक साथ ये दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं.