Anurag Basu Birthday Special: पत्नी थी 7 महीने प्रेग्नेंट, अनुराग बसु को हो गया था ब्लड कैंसर, डॉक्टर्स बोले- 2 हफ्ते ही जी पाओगे
अनुराग बसु ने कैंसर से जंग लड़ी है. अनुराग को 2004 में ब्लड कैंसर हुआ था. उस वक्त डॉक्टर ने कहा था कि उनके पास सिर्फ 2 हफ्ते ही बचे हैं.
समदीश के शो में अनुराग बसु ने बताया था कि वो मर्डर और साया के लिए शूट कर रहे थे जब उन्हें कैंसर का पता चला था. उनके मुंह में छाले हुए तो डॉक्टर ने उन्हें चेकअप के लिए कहा था लेकिन वो इसे पोस्टपोन करते रहे.
इस वजह से उनकी सेहत खराब होती चली गई. जब अनुराग को कैंसर हुआ था तो शुरू में उनकी पत्नी तानी को नहीं पता था. डॉक्टर ने अनुराग को 2 हफ्ते का ही समय दिया था. उस वक्त तानी 7 महीने प्रेग्नेंट थीं.
उस वक्त अनुराग ने खुद को बहुत पुश किया. जब तक वो कैंसर फ्री नहीं हो गए वो लगातार इससे लड़ते रहे. वो अपने बेबी का फेस देखना चाहते थे.
बता दें कि अनुराग बसु ने तानी बसु संग शादी की है. उनके दो बेटियां हैं इशाना बसु और अहाना बसु.
अनुराग बसु के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म साया से जर्नी की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने मर्डर बनाई. उन्होंने तुमसा नहीं देखा: ए लव स्टोरी भी बनाई.
इसके अलावा गैंगस्टर, लाइफ इन ए...मेट्रो, काइट्स, बर्फी, जग्गा जासूस, लूडो जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. अब वो मेट्रो...इन दिनों डायरेक्ट कर रहे हैं. (एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ अनुराग बसु)