'वाय दिस कोलावेरी डी' बनाने वाले Anirudh Ravichander कौन हैं? अचानक से क्यों होने लगे ट्रेंड?
अनिरुद्ध रविचंदर एक फेमस म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और कंपोजर हैं, जो साउथ इंडिया से आते हैं. उन्हें पहली बार 2011 में रिलीज हुए सुपरहिट गाने 'वाय दिस कोलावेरी डी' से जबरदस्त पहचान मिली थी. इस गाने ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया.
हाल ही में अनिरुद्ध का नाम सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है, हालांकि कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है.
बता दें कि अनिरुद्ध ने ‘विक्रम’, ‘लियो’, ‘जेलर’, ‘कूली’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में म्यूजिक दिया है. इन फिल्मों के गानों ने थिएटर में भीड़ और सोशल मीडिया पर धमाल मचाया.
2023 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में भी अनिरुद्ध का म्यूजिक था. गाने जैसे ‘जिंदा बंदा’ और ‘चलेया’ सुपरहिट हो गए और ये गाना आज भी हर जगह बजता है.
जिस भी फिल्म में अनिरुद्ध जुड़ते हैं, उसका म्यूजिक उस फिल्म की जान बन जाता है. उनके गाने न सिर्फ सुनने में अच्छे लगते हैं, बल्कि लंबे समय तक याद भी रहते हैं.
अनिरुद्ध एक म्यूजिकल फैमिली से आते हैं. उनके पिता रविचंदर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं और वो खुद मशहूर गायिका स्वेता मोहन के रिश्तेदार हैं. वहीं अनिरुद्ध मशहूर साउथ स्टार रजनीकांत के भतीजे हैं, जिनके साथ अनिरुद्ध की मौसी लता की शादी हुई है.
अनिरुद्ध के गाने यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मिलियन में सुने जाते हैं. इनके गाने हमेशा ट्रेंडिंग पर रहते हैं. उनकी बीट्स खासकर युवाओं को खूब पसंद आती हैं, और हर पार्टी या शादी में बजते हैं.