वो किरदार जिसको ‘डार्क’ कहकर रणवीर सिंह ने कर दिया था रिजेक्ट, फिर इस एक्टर की चमकी किस्मत
दरअसल ‘एनिमल’ से पहले संदीप रेड्डी ने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘कबीर सिंह’ बनाई थी. जोकि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. इस फिल्म में शाहिद एक डॉक्टर के रोल में दिखे थे. जो अपनी गर्लफ्रेंड से बेइंतहा मोहब्बत करता है. फिल्म से शाहिद ने धमाकेदार कमबैक किया था और अपनी दमदार एक्टिंग से वो एक बार फिर बॉलीवुड पर राज करने लगे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए शाहिद संदीप की पहली पसंद नहीं थे.
हाल ही में एक इंटरव्यू में संदीप रेड्डी ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि, “जब मैं फिल्म में शाहिद को ले रहा था तो सभी लोग इसके खिलाफ थे. लेकिन शाहिद ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से ये साबित किया कि मेरा फैसला सही था.”
इस दौरान संदीप ने ये भी खुलासा किया कि, “वो ये फिल्म पहले शाहिद नहीं बल्कि रणवीर सिंह के साथ बनाना चाहते थे. लेकिन रणवीर सिंह को फिल्म का वो किरदार बेहद डार्क लगा था. इसलिए उन्होंने इसे करने से मना कर दिया.”’
बता दें कि इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आई थी. जो फिल्म में प्रीति का रोल निभाकर रातोंरात फेमस हो गई थी.
फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था. फिल्म ने इंडिया में 278.80 करोड़ और वर्ल्डवाइड 377.00 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था.
वहीं बात करें संदीप की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' की तो ये 1 दिसंबर में रिलीज हो रही है. फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर अहम किरदारों में नजर आएंगे.