Animal Highest Grosser Second Saturday: 'एनिमल' की सुनामी में बह गई 'गदर 2' और 'जवान', रणबीर कपूर की फिल्म ने 9वें दिन बनाया तगड़ा रिकॉर्ड
रणबीर कपूर की 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. अब इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में एक नया कारनामा कर दिया है.
'एनिमल' दूसरे शनिवार बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसके साथ ही शाहरुख खान की 'जवान' और सनी देओल की 'गदर 2' का रिकॉर्ड भी टूट गया है.
रणबीर कपूर की फिल्म ने दूसरे शनिवार को 38 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, 'गदर 2' ने 31.07 करोड़ और 'जवान' ने 30.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
'एनिमल' को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है. भारत में इस मूवी ने अब तक लगभग 400 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये कलेक्शन सिर्फ 9 दिन का है.
ये फिल्म देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है. दुनियाभर में मूवी का टोटल कलेक्शन 600 करोड़ से ज्यादा हो चुका है.
'एनिमल' का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. इसमें रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी ने अहम भूमिका निभाई है.
रणबीर कपूर की एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही है. वहीं, 'एनिमल' में बॉबी देओल विलेन बनकर छा गए हैं. उन्होंने एक भी डायलॉग बोले बिना सिर्फ अपनी एक्टिंग और एक्सप्रेशंस से फैंस का दिल जीत लिया है.