कभी परिवार संग गैराज में रहता था ये एक्टर, फिर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में बिखेरा एक्टिंग का जलवा, आज है करोड़ों का मालिक
अनिल कपूर पिछले चार दशक से अपनी एक्टिंग के जरिए ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. 24 दिसंबर को अनिल कपूर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. इस मौके पर हम आपको उनके संघर्ष, करियर और नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
एक वक्त था जब अनिल कपूर और उनकी फैमिली के पास रहने के लिए खुद का घर भी नहीं था. ई टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कपूर अपनी फैमिली के साथ मुंबई में पृथ्वीराज कपूर के गैराज में रहते थे. ये सिलसिला कई सालों तक चलता रहा. इसके बाद अनिल कपूर अपने परिवार के साथ चॉल में रहने लग गए थे.
एक्टर ने अपने करियर में शुरुआती फिल्में सिर्फ पैसों के लिए साइन की थी ताकि वह अपने घर का खर्चा चला सके. अनिल कपूर ने साल 1979 में 'हमारे तुम्हारे' से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, मूवी में उनका छोटा रोल था. इसके बाद उन्होंने साल 1980 में तेलुगु फिल्म 'वामसा वृक्षम' में काम किया.
साल 1983 में अनिल कपूर की फिल्म 'वो सात दिन' रिलीज हुई. इसमें उन्होंने पहली बार लीड किरदार निभाया था. इसके बाद अनिल कपूर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 'बेटा', 'मिस्टर इंडिया', 'मेरी जंग', 'कर्मा', 'तेजाब', 'कसम', 'राम लखन', 'हमारा दिल आपके पास है', 'लाडला' और 'नायक' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं.
अनिल कपूर हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. इस लिस्ट में स्लमडॉग मिलेनियर और 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' शामिल है. इस मूवीज़ के जरिए अनिल कपूर अपने काम को इंटरनेशनल स्तर पर पहुंचा चुके हैं.
अनिल कपूर की नेट वर्थ 134 करोड़ रुपये है. वह हर साल 12 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं और एक मूवी के लिए 2-4 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज करते हैं. मुंबई के जुहू में अनिल कपूर का शानदार बंगला है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है. वह एक ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए 55 लाख रुपये लेते हैं.
इसके अलावा अनिल कपूर का दुबई में 2 बेडरूम अपार्टमेंट है. वहीं, लंदन में भी उनका एक घर है, जो उनकी बेटी सोनम कपूर के घर के पास ही है. अनिल कपूर के कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज़ एस क्लास, बेंटली, जगुआर और ऑडी जैसी महंगी और लग्जरी कारें हैं.