Christmas 2023: कभी पति निक की गोद में बैठी तो कभी बेटी संग करी मस्ती, Priyanka Chopra ने खास अंदाज में सेलिब्रेट की प्री किसमस पार्टीं, देखें तस्वीरें
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 23 Dec 2023 01:07 PM (IST)
1
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में प्रिंयका अपने पति निक जोनस की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. फैंस को कपल की ये तस्वीरें काफी पसंद आई है.
2
प्रिंयका ने अपने घर में क्रिसमस का प्री सेलिब्रेशन रखा, जिसमें उन्होंने अपने और निक के कुछ दोस्तों को इवाइट किया था.
3
अपनी इस पार्टी के लिए प्रियंका ने इनविटेशन कार्ड भी बनवाए थे, जिसकी झलक इस तस्वीर में देखने को मिल रही है.
4
प्रियंका ने अपने दोस्तों के लिए कैंडिल लाइट डिनर का अरेंजमेंट किया हुआ था.
5
प्रिंयका की इस पार्टी से पहले उनकी नन्ही लाडली मालती मैरी जोनस अपनी टॉय कार के साथ खेलती नजर आईं.
6
प्रिंयका और निक की लाडली मालती पार्क में झूमे में बैठी नजर रही हैं. इस दौरान वे बेहद क्यूट लग रही हैं.
7
एक्ट्रेस ने पार्टी से पहले भी अपनी लाडली मालती के साथ मस्ती की, जिसकी झलक इस तस्वीर में देखने को मिल रही है.