बर्थडे पर अनीत पड्डा ने अहान पांडे पर लुटाया प्यार, पोस्ट देख फैंस बोले- 'नजर न लगे'
अहान पांडे आज 28 साल के हो गए हैं. अहान को एक फिल्म ने ही रातोंरात स्टार बना दिया है.
सैयारा में अहान के साथ अनीत पांडे लीड रोल में नजर आईं हैं. अनीत ने बर्थडे पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अहान के साथ कुछ फोटोज भी शेयर की हैं.
अनीत ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मैंने भविष्य देखा है. मैंने देखा है कि जब तुम जोर से हंसते हो तो आस-पास से गुजरने वाले लोग मुस्कुराते हैं. वो खुद को रोक नहीं पाते. मैंने देखा है कि जब तुम्हारी आंखें किसी बूढ़ी औरत को जो अपने पौधों को पानी दे रही होती है. अनजाने में देखती हुई सोच में खो जाती है तो दुनिया के रंग बदल जाते हैं.
अनीत ने आगे लिखा- मैंने तुम्हारे नोटपैड में लिखी बातें देखी हैं.जिनमें एक अनोखे दिमाग के विचार होते हैं. जो दुर्लभ और जादुई हैं. तुम्हारे कैमरे के लेंस का बदलना, जो आम चीजों में भी खूबसूरती ढूंढने में जिद करता है. मैंने तुम्हें इतना निस्वार्थ देखा है. मैंने देखा है कि मेरे मम्मी-पापा तुम पर बहुत भरोसा करते हैं. हर वीडियो कॉल पर प्यार से पूछते हैं अहान कैसे हो? ठीक हो ना? मैंने देखा है कि डीन आंटी हर बार उस पोस्टर पर तुम्हारा चेहरा देखकर रो पड़ती हैं. अपने बेटे की अच्छाई, उसकी आत्मा पर गर्व और हैरानी उस इंसान पर जिसे उन्होंने पाला-पोसा. मैंने देखा है कि तुमसे बात करने के बाद किसी अजनबी का दिन बेहतर हो जाता है.
मैंने देखा है कि सिक्योरिटी गार्ड ठीक 2 बजे तुम्हारे साथ रोजाना बात करने का इंतजार करता है. मैंने देखा है कि दुनिया रुककर तुम्हें देखती है इससे पहले कि उसे पता चले कि क्यों. इससे पहले कि वह अपनी सैयारा से मूवी स्क्रीन पर मिले. तुम हमेशा से एक स्टार थे दादी हमेशा तुम पर गर्व करती थीं. मैंने तब भी भविष्य देखा था और अब भी देखती हूं. यह सब सच होने वाला है.
हैप्पी बर्थडे अहान, मुझे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा कि तुम कैसे इंसान हो. दुनिया को तुम्हारा तोहफा देने के लिए धन्यवाद.
अहान के लिए इतना प्यार पोस्ट देखकर लोग इस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. फैंस दोनों को प्यारा कपल बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा- हाय, नजर न लगे. वहीं दूसरे ने लिखा- सोलमेट.
बता दें सैयारा के बाद से अनीत और अहान दोनों ही स्टार बन गए हैं. इनकी केमिस्ट्री फिल्म के साथ रियल लाइफ में भी पसंद की जाती है. फैंस को अब इनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.