ऑरेंज डीप नेक कट वाली शॉर्ट ड्रेस पहन भीड़ में निकल पड़ीं Urfi Javed, देखने वालों की थम गई सांसें
बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के कारण सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक बार फिर उर्फी एक ऐसी ही ड्रेस में नज़र आईं जिसे कम्फर्टेबल तरीके से कैरी करना किसी के लिए आसान नहीं होता.
उर्फी ने जो ड्रेस पहनी थी वो ऑरेंज रंग की थी और ये एक डीप नेक कट आउट ड्रेस थी. उर्फी कहीं-कहीं ड्रेस को ठीक करती नज़र आ रही थीं लेकिन तब भी उन्होंने कॉन्फिडेंस के साथ फोटोग्राफर्स के सामने पोज़ दिए.
इससे पहले उर्फी अपनी अनबटन जींस, एयरपोर्ट पर ब्रा के साथ क्रॉप डेनिम जैकेट पहनने के लिए जमकर ट्रोल हो चुकी हैं. उर्फी के बारे में ये भी कहा जाता है कि वह जानबूझकर पब्लिसिटी बटोरने के लिए ऐसे कपड़े पहनती हैं.
पिछले दिनों उर्फी का नाम तब और चर्चा में आया था जब उन्हें जावेद अख्तर की रिश्तेदार के रूप में प्रचारित कर दिया गया था हालांकि जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आज़मी ने सफाई देते हुए कहा था कि उर्फी का जावेद अख्तर या उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है.
24 साल की उर्फी सबसे पहले 2016 में टीवी शो बड़े भैया की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा , बेपनाह और पंच बीट सीजन 2 जैसे टीवी शो और वेब शोज में दिखाई दी थीं. उनके ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी ज़िंदगी के 2 में भी दिखाई दी थीं.