Ananya Panday ने जलपरी बन कराया फोटोशूट, नेटिजंस के बीच मच गई खलबली, तस्वीरें देख कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट!
अनन्या पांडे ने हाल में अपने सोशल मीडिया हैंडल से शानदार फोटोशूट शेयर किया है. जिसमें वो मेटैलिक जलपरी के रूप में दिख रही हैं.
एक्ट्रेस ने ये खूबसूरत फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'मेटैलिक मरमेड'.
एक्ट्रेस फोटोज में स्टाइलिश स्पार्कलिंग मैटेलिक ब्रालेट और स्कर्ट सेट पहने हुए दिखाई दे रही हैं
उनका स्पेशल मेकअप उन्हें और खूबसूरत लुक दे रहा है आउटफिट में पतले स्ट्रैप और गहरी नेकलाइन के साथ मैटेलिक गोल्ड ब्रालेट ने खूबसूरती को और बढ़ा दिया है. उनकी फोटोज में उनके फैंस तारीफों के पुल बांधते और उनके स्टाइल-मेकअप की तारीफें करते नहीं थक रहे.
बता दें कि एक्ट्रेस ने मुंबई में वोग फोर्सेज ऑफ फैशन इवेंट में न्यूयॉर्क सिटी के जाने-माने डिजाइनर लेबल लाक्वान स्मिथ के फॉल 2023 कलेक्शन से अपनी मरमेड इंस्पायर्ड ड्रेस का प्रदर्शन किया है.
अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही करण जौहर की फिल्म में अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ दिखाई देने वाली हैं.
बता दें कि अनन्या आखिरी बार विक्रमादित्य मोटवानी की थ्रिलर 'सीटीआरएल' में दिखी थीं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 4 अक्तूबर से स्ट्रीम हो रही है.