अरबपति बिजनेसमैन हैं शालिनी पासी के पति संजय पासी, नेटवर्थ में देते हैं कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर
दरअसल ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आ रही शालिनी पासी अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं.
शालिनी एक्ट्रेस होने के साथ एक बिजनेस वूमन भी हैं. जो शालिनी माई आर्ट शालिनी पहल और शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन चलाती हैं. उनका एक ऑर्गेनाइजेशन भी है, जो हैंडक्राफ्ट और फैशन से जुड़ा है.
वहीं बात करें शालिनी के पति संजय पासी की तो वो एक अमीर बिजनेसमैन हैं. संजय पास्को ग्रुप के चेयरमैन हैं. उन्होंने बी.कॉम की है.
संजय को नवंबर 2007 से मार्च 2014 तक नई दिल्ली में लातविया गणराज्य के लिए कॉन्सूल जनरल बनाया गया था. संजय ने अपना बिजनेस करियर टाटा मोटर्स के साथ शुरू किया था. आज वो अपने दम पर 2,690 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
शालिनी और उनके पति संजय एक लैविश लाइफ जीते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी छाए हुए रहते हैं.
शालिनी का दिल्ली में एक आलीशान बंगला है. जो रिपोर्ट्स की मानें तो 20 हजार स्कवायर फीट में फैला हुआ है.
वहीं ग्लैमरस होने के साथ-साथ शालिनी काफी फिट भी हैं. अक्सर वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.