Year Ender 2023: साल 2023 में बी-टाउन की इन जोड़ियों के सीक्रेट प्यार का हुआ खुलासा, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं तस्वीरें
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा - इस लिस्ट का सबसे पहला नाम खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और टैलेंटिड एक्टर विजय वर्मा का है. दोनों को इस साल कई बार साथ में सीक्रेटली स्पॉट किया गया. जिसके बाद इनके अफेयर की खूब चर्चा रही.
वहीं अफेयर की चर्चाएं होने के कुछ वक्त बाद कपल ने खुद ही अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया. अब अक्सर दोनों अवॉर्ड फंक्शन और पार्टियों में साथ ही आते-जाते नजर आते हैं.
जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया – बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जो अक्सर शिखर पहाड़िया संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
जाह्नवी और शिखर कई बार मंदिर में एकसाथ पूजा करते हुए दिखाई दिए हैं. इसके अलावा इस साल हुई एक दिवाली पार्टी के बाद जाह्नवी को शिखर के साथ उनकी गाड़ी में जाते हुए भी देखा गया था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इन्हीं वजहों से दोनों के अफेयर की खूब चर्चा रहती है.
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर – बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे की वेकेशन से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी. जिसमें ये कपल बाहों में बाहें डालकर पोज देता नजर आया था. जिसके बाद इंटरनेट पर ये चर्चाएं शुरू हो गई कि दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है.
वहीं इसके बाद अनन्या और आदित्य कई बार डिनर और मूवी डेट पर भी एकसाथ स्पॉट की गए. दोनों की तस्वीरें भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती हैं. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है.