Anant- Radhika Wedding: बॉलीवुड हसीनाओं का गुरूर तोड़ने बहन संग ग्लैम अवतार में मुंबई पहुंचीं Kim Kardashian, हाथ हिलाकर पैप्स को किया ग्रीट
अमेरिकी हसीनाएं किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लोए कार्दशियन अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए इंडिया पहुंच गई हैं. दोनों बहनों को ग्लैम अवतार में पर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
किम और ख्लोए जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकली पैप्स में भी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की होड़ मच गई. दोनों बहने काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
किम के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने न्यूडल कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी थी और उनका कातिलाना अंदाज लोगों के पसीने छुड़ा रहा था.
फिगर-हगिंग ड्रेस में किम अपनी परफेक्ट बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. वहीं हॉल्टर नेकलाइन ने उनके लुक को और ज्यादा ग्लैम बना दिया था.
किम इस दौरान न्यूड मेकअप में नजर आईं उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस भी लगाए हुए थे.
किम ने इस दौरान एयरपोर्ट से निकलते ही पैप्स के लिए हाथ हिलाकर वेव भी किया.
किम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं औ उनके अंदाज को देखकर लग रहा है कि वे बॉलीवुड हसीनाओं के गुरूर को तोड़ने आई हैं.
फिलहाल फैंस किम की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर फिदा हो रहे हैं. किम के आने से अनंत-राधिका की शादी में भी ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगने वाला है.