Anant-Radhika Aashirvad Ceremony: शाहरुख खान ने फैमिली संग ली ग्रैंड एंट्री...प्रिंसेस लुक में दिखीं सुहाना खान, तो गौरी ने रेड लहंगे में ढाया कहर
अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के बाद अब शाहरुख खान अपने परिवार के साथ कपल की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे.
इस सेरेमनी से सामने आई तस्वीरों में एक बार फिर शाहरुख खान का पठानी लुक देखने को मिला. उन्होंने ब्लू पठानी सलवार के साथ लॉन्ग कोट कैरी किया था. बालों में चोटी और आंखों पर चश्मा लगाकर एक्टर ने अपना लुक पूरा किया.
वहीं सुहाना खान इस सेरेमनी में प्रिंसेस लुक में नजर आई. उन्होंने लाइट शेड का लहंगा पहना है. जिसपर कढ़ाई का काम किया गया है.
सुहाना खान ने अपने लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर डीपनेक ब्लाउज कैरी किया. वहीं उन्होंने गले में चौकर नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और एक पोटली बैग लेकर अपना लुक कंपलीट किया.
शाहरुख खान के साथ इस सेरेमनी में उनकी खूबसूरत वाइफ गौरी खान भी पहुंची. जो रेड लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
गौरी खान ने मिनिमल मेकअप, हैवी ज्वेलरी और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाकर अपना ये लुक औऱ सुंदर बनाया है.
वहीं अनंत-राधिका की इस सेरेमनी में शाहरुख खान के साथ उनकी सास भी पहुंची. जो ब्लू सूट में नजर आई.