Anant Ambani Wedding:अनंत-राधिका की शादी में पहुंचकर भी Priyanka Chopra ने मिस कर दी ये खास चीज, शेयर की तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से कुछ तस्वीरें शेयर की और बताया कि उन्होंने कपल की शादी की एक चीज मिस कर दी है. जो उनको काफी ज्यादा पसंद है.
प्रियंका चोपड़ा ने तीन तस्वीरें शेयर की. जिसमें से एक में वो अकेले पोज देती दिखी. तो वहीं दूसरी फोटो में वो अपने पति निक जोनस की आंखों में डूबी हुई नजर आईं.
वहीं इसके अलावा तीसरी फोटो में अनंत और राधिका की झलक देखने को मिली. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा कि, जाहिर है मैंने चाट और बारात में नाचना बहुत मिस किया. ये एक बहुत ही खास रात थी. मैंने अनंत और राधिका मर्चेंट के साथ आने का जश्न मनाया. भगवान हमेशा आपके रिश्ते की रक्षा करें. ओम शांति.
अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग में प्रियंका चोपड़ा का येलो कलर के लहंगे और बुल्गरी की ज्वेलरी में बेहद स्टनिंग लुक देखने को मिला.
एक्ट्रेस ने अपना लुक खुले कर्ली बालों और बेहद लाइट मेकअप के साथ पूरा किया. उनकी ये तस्वीरें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
वहीं अनंत-राधिका की शादी के लिए प्रियंका के पति निक ने भी देसी लुक को चुना. उन्होंने लाइट पिंक कलर की शिमरी शेरवानी पहनी थी.
इस कपल ने जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचकर रेड कार्पेट पर ग्रैंड एंट्री ली औऱ पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए.