Anant-Radhika Pre Wedding: मल्टीकलर बॉडीकॉन में शनाया कपूर ने शेयर की तस्वीरें, बेस्टी अनन्या-सुहाना ने भी दिए पोज!
शनाया को तस्वीरों में मल्टीकलर बैकलेस बॉडीकॉन में देखा जा सकता है. खुले बालों में वे बेहद प्यारी दिख रही हैं.
फोटोज में शनाया इस बैकलेस ड्रेस में अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. उनके आस-पास का नजारा उनकी ड्रेस को कॉम्प्लीमेंट दे रहा है.
तस्वीरें देख कर लगता है कि शनाया कपूर समुद्र के बीच धूप और आस-पास के इस खूबसूरत नजारे को काफी एंजॉय कर रही हैं.
शनाया ने अपनी बेस्ट फ्रेंड्स सुहाना खान और अनन्या पांडे के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं. इस दौरान अनन्या पांडे को येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस में देखा गया.
इससे पहले इस ड्रेस में अनन्या पांडे ने भी एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्च की थी. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'हैप्पी चैप्पी.'
वहीं सुहाना खान की बात करें तो ब्लैक कलर के इस ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में वे बेहद स्टनिंग दिख रही हैं. अपने लुक को उन्होंने मैचिंग हील्स और खुले बालों के साथ पूरा किया है.
इन सभी तस्वीरों को शनाया ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'यही बहुत हैं.' इसपर अनन्या ने कमेंट कर कहा- 'मैं बेस्ट हूं.'