Anant-Radhika Pre Wedding: गीता बसरा से सागरिका तक, जामनगर के लिए रवाना हुए तमाम सेलेब्स, अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में करेंगे शिरकत
अनंत और राधिका का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन बॉलीवुज सितारों सहित तमाम क्षेत्रों के दिग्गजों से रौशन होने वाला है. वहीं आज बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे भी पति और क्रिकेटर जहीर खान संग अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में जामनगर के लिए रवाना हुईं.
सागरिका और जहीर ने इस दौरान पैप्स के लिए पोज भी दिए. दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही थी.
वहीं सागरिका घाटगे को एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस गीता बसरा की भी कंपनी मिल गई. गीता बसरा इस दौरान बेटी बेटी संग जामनगर के लिए रवाना हुईं.
लुक की बात करें तो गीता बसरा और सागरिका ने मस्टर्ड येलो कलर में ट्विनिंग की थी.
जहां सागरिका कंफर्टेबल को-ऑर्ड सेट चुना था वहीं गीता येलो कलर का सूट पहना था जिस पर व्हाइट एम्ब्राइडरी की गई थी. दोनों ही एक्ट्रेस सिंपल लुक में भी खूबसूरत लग रही थीं.
एयरपोर्ट पर सलमान खान की भांजी अलीजेह भी स्पॉट की गईं.
अलीजेह इस दौरान ब्लैक टीशर्ट और पैंट पर डेनिम जैकेट पेयर किए हुए नजर आईं. उन्होंने ब्लैक कैप भी लगाई हुई थी और वे स्टाइलिश लग रही थीं. बता दें कि अलीजेह सलमान खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री की बेटी हैं.
अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी जामनगर के लिए रवाना हुई. उन्हें आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा इस दौरान शिमरी जैकेट और टॉप में स्टाइलिश लग रही थीं.
जावेद जाफरी को भी अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में शिरकत के लिए जामनगर रवाना हुए हैं.
जावेद जाफरी इस दौरान व्हाइट स्वेटशर्ट के साथ ब्लू डेनिम पहने स्पॉट हुए. उन्होंने व्हाइट कैप लगाई हुई थी और हाथ में एक बैग भी लिया हुआ था. वे काफी हैंडसम लग रहे थे.