सहेली का घर तोड़ इस एक्ट्रेस ने बसाया अपना आशियाना, 'लेस्बियन' बन हासिल की थी बेइंतहा शोहरत
31 जनवरी 1978 के दिन मुंबई में जन्मी अमृता अरोड़ा मॉडल, टीवी प्रेजेंटर और वीजे रहीं. कुछ समय बाद उन्होंने बॉलीवुड में किस्मत आजमाई और करीब 21 फिल्मों में काम भी किया.
अमृता ने कितने दूर कितने पास फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन अपनी पहचान नहीं बना पाईं. इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.
यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि अमृता ने जिस शख्स से शादी की, वह उनकी सबसे खास दोस्त निशा के पति थे. दरअसल, अमृता ने शकील लड़क से शादी की है.
दरअसल, अमृता और शकील शुरुआत में दोस्त थे, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. कुछ समय बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.
बता दें कि एक वक्त ऐसा भी आया, जब अमृता के प्रेग्नेंट होने की अफवाह फैल गई. ऐसे में शकील ने निशा को तलाक दे दिया और अमृता से शादी कर ली.
निशा ने अमृता पर आरोप लगाया कि अमृता की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई. निशा ने सरेआम कहा कि पहले अमृता मेरे कपड़े और दूसरी चीजें इस्तेमाल करती थीं. बाद में उन्होंने मेरा पति चुरा लिया.
2004 के दौरान रिलीज फिल्म गर्लफ्रेंड में अमृता अरोड़ा ने लेस्बियन किरदार निभाया था. इस रोल ने उन्हें बॉलीवुड में अलग पहचान दिला दी.