शाहरुख खान, Amitabh Bachchan से लेकर रेखा तक, ये बॉलीवुड सेलेब शेयर करते हैं अपनी राशि
कंगना रनौत और अजय देवगन दोनों मेष राशि के हैं. जहां इस राशि के कुछ लोग बहुत विद्रोही और स्पष्टवादी होते हैं वहीं कुछ बहुत शांत स्वभाव के होते हैं.
अनुष्का शर्मा और वरुण धवन दोनों वृषभ राशि के हैं. धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी वृषभ राशि की ही हैं. वे जिद्दी और खुद पर विश्वास करने वाली हैं. साथ ही इस राशि के लोग बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं.
फैशन आइकॉन सोनम कपूर और चुलबुली गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की राशि मिथुन है. इस राशि के लोग थोड़े कंप्यूजिंग और फ्लर्टी होते हैं. साथ ही इस राशि के लोगों का स्वभाव कभी-कभी अजीब हो जाता है.
प्रियंका चोपड़ा जोनास और करिश्मा कपूर की राशि कर्क है. इस राशि के लोग अपने परिवार के काफी करीब होते हैं और अपने गोल को लेकर फोकस होते हैं. अर्जुन कपूर और नसीरुद्दीन शाह भी इस राशि के दो सफल सितारे हैं.
काजोल और श्री देवी सिंह राशि शेयर करते हैं. दोनों बेहद सक्सेसफुल स्टार्स हैं. इसके अलावा हम कृति सेनन और सैफ अली खान को नहीं भूल सकते जो कि सिंह राशि के हैं.
अक्षय कुमार और करीना कपूर की राशि कन्या है. इस राशि के लोग बहुत मेहनती और बहु-प्रतिभाशाली होते हैं. एक्टर आयुष्मान खुराना भी इसी राशि के हैं.
तारा कपूर, अमिताभ बच्चन, रेखा, हेमा मालिनी और सोहा अली खान जैसे स्टार्स तुला राशि से हैं. इस राशि के लोग काफी आकर्षक होते हैं और अद्भुत व्यक्तित्व के धनी होते हैं.
शाहरुख खान, 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वालीं सुष्मिता सेन और परिणीति चोपड़ा वृश्चिक राशि के हैं. आदित्य रॉय कपूर और रवीना टंडन भी यही राशी शेयर करते हैं.