8 लोगों के साथ एक कमरे में रहा ये एक्टर, फिर बना बॉलीवुड का सुपरस्टार, 81 साल की उम्र में दी 1000 करोड़ की ब्लॉकबस्टर, पहचाना?
हम जिस मेगास्टार की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन. बिग बी 1969 से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. हालांकि हिंदी सिनेमा के शहंशाह बनने से पहले अमिताभ बच्चन ने भी अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.
हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 16 के एक लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ ने अपने शुरुआती संघर्ष को याद किया और कहा कि कोलकाता में काम करने के दौरान वह 8 लोगों के साथ एक कमरा शेयर करते थे. उन्होंने कहा था, हम जो अपने कॉलेज से पढ़ाई करके निकले तो नौकरी ढूंढ़ने निकले, तो हम कोलकाता चले गए. वहां भी सर हम जहां रह रहे थे ना, 8 लोग एक कमरे में थे. बहुत मजा आता था. हम लोग 8 थे, पलंग थे दो. ज़मीन पर सोना पड़ता था. आपस में झगड़ा होता था, कौन पलंग पे सोएगा, बिस्तार पर रहेगा.”
इसी एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि कोलकाता में उन्हें पहली सैलरी 400 रुपये मिली थी.
हालांकि आज अमिातभ अपनी फिल्मों से करोड़ों रुपये फीस वूसलते हैं और बेशुमार दौलत के भी मालिक हैं.
हाल ही में जारी 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन की कुल नेटवर्थ 1,600 करोड़ रुपये है.
अमिताभ बच्चन अब 81 साल के हो गए हैं और वे इस उम्र में भी फिल्मों में खूब काम कर रहे हैं और यहां तक कि ब्लॉ़कबस्टर फिल्म भी दे रहे हैं.
81 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन ने कल्कि 2898 AD के साथ अपनी पहली 1000 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ ने अमर अश्वत्थामा की भूमिका निभाई और इसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण भी प्रमुख भूमिकाओं में थे. कल्कि 2898 AD ने दुनिया भर में 1041 करोड़ रुपये की कमाई की है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन अब जल्द ही रजनीकांत की वेट्टैयान में दिखाई देंगे. टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.