पत्नी जया-बेटी श्वेता के साथ अंनत अंबानी की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे अमिताभ बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय का दिखा ऐसा अंदाज
जामनगर में 1 मार्च से ही बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा हुआ है. ये मौका अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग का है जिसमें बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा पहुंचा है. लेकिन फैंस को अमिताभ बच्चन एंड फैमिली का इंतजार था.
3 मार्च को अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए जो जामनगर के लिए निकल रहे थे. उनके साथ जया बच्चन, श्वेता बच्चन थे, फिर बाद में दूसरी गाड़ी आई जिसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय नजर आए.
अगर ऐश्वर्या राय की बात करें तो उन्होंने ब्लैक हुडी पहनी है जो उन्हें और भी कूल बना रही है. इसके साथ ही अभिषेक बच्चन भी कैजुअल लुक में दिखे. उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
अमिताभ बच्चन ने लॉयन शेड में ब्लैक हुडी पहनी है, वहीं श्वेता बच्चन ने व्हाइट सूट और शॉल कैरी किया है. जया बच्चन ने सूट पहना है और वे सभी एयरपोर्ट पर नजर आए.
श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा 1 मार्च को ही जामनगर पहुंच चुकी थीं लेकिन श्वेता अपने पैरेंट्स के साथ 3 मार्च को पहुंची हैं. एयरपोर्ट पर उनका लुक काफी कैजुअल था और वे सभी अंबानी फैमिली के इस 3 दिन के जश्न में शामिल होने निकले हैं.
बी-टाउन में ये खबर उड़ रही थी कि पूरा बॉलीवुड जामनगर में मौजूद है लेकिन बच्चन फैमिली यहां नहीं आई. क्या वहां सब ठीक होगा या नहीं. सोशल मीडिया पर भी ऐसी कई बातें चलीं लेकिन फाइनली बच्चन परिवार ने सबका मुंह बंद कर दिया.
इससे पहले 2 दिनों का फंक्शन जामनगर में काफी धूमधाम से हुआ. जिसकी तस्वीरें और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. सभी सितारे जामनगर में खूब मस्ती कर रहे हैं जिसे आप वायरल हो रहे तस्वीरों और वीडियो में देख सकते हैं.