Durga Puja 2023: काजोल से रानी मुखर्जी तक...साड़ी में खूबसूरत लगीं एक्ट्रेसेज, सुर्ख लाल अनारकली सूट पहनकर पहुंचीं सोनम कपूर...देखें पिक्स
काजोल और रानी मुखर्जी दुर्गा पूजा के मौके पर गेस्ट्स का वेलकम करती नजर आईं. दोनों इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान दोनों एक्ट्रेसेस के बीज खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिला.
दुर्गा पूजा के लिए रानी ने सी ग्रीन इंबॉयड्री वाली गोल्डन कलर की साड़ी पहनी. इसके साथ उन्होंने हैवी जूलरी पेयर की. अपने लुक को रानी ने जुड़े और गजरे के साथ कंपलीट किया.
सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर और मां सुनीता के साथ दुर्गा पूजा मनाने पहुंचीं. लाल कलर के अनारकली सूट में सोनम काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं अनिल कपूर कुर्ता पायजामा पहने दिखाई दिए.
दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन के दौरान रानी मुखर्जी ने अनिल कपूर की फैमिली का वेलकम किया. उन्होंने अनिल, सोनम और सुनीता के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
इस दौरान रानी मुखर्जी जैकी श्रॉफ का वेलकम करते और उनकी टोपी पहनकर पोज देते दिखाई दीं. इसके अलावा उन्होंने टीवी की 'अनुपमा' यानी रुपाली गांगुली का भी स्वागत किया. दुर्गा पूजा के लिए रुपाली गांगुली रेड कलर की सिल्क साड़ी पहनकर पहुंचीं.
कैटरीना कैफ भी दुर्गा पूजा की हिस्सा बनीं. वे पीले रंग की बनारसी साड़ी पहने दिखाई दीं. इस दौरान उनके माथे की लाल बिंदी ने सबका ध्यान खींच लिया.
जया बच्चन भी महोत्सव में गोल्डन सिल्क साड़ी पहनकर पहुंचीं. एक तस्वीर में जया को सुमोना चक्रवर्ती के साथ बातें करते और खिलखिलाकर हंसते भी देखा जा सकता है.
कई तस्वीरों में काजोल को पूजा की तैयारियां करते और पूजा करते भी देखा गया. इस दौरान रानी मुखर्जी और जयी बच्चन भी उनकी मदद करती नजर आईं.