In Pics: अमिताभ बच्चन ने बदलवा दिया था राष्ट्रपति भवन का सालों पुराना नियम, जानिए क्या थी वजह
अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग के हुनर से पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. लेकिन यहां हम आपको उनकी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ का एक दिलचस्प किस्सा बताने वाले हैं.
साल 1984 में बिग बी ने इलाहाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ा और उसे जीत भी लिया था. जिसके बाद एक्टर की वजह से राष्ट्रपति भवन के सालों पुराने एक नियम में बदलाव किया गया था.
दरअसल चुनाव जीतने के बाद एक बार अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति भवन में खाने के लिए इनवाइट किया गया था. जैसे ही वो वहां पहुंचे तो खाने की टेबल पर लगी प्लेटों को देखकर हैरान हो गए. क्योंकि उन सभी पर अशोक स्तंभ का चिन्ह बना हुआ था.
इन प्लेटों को लेकर अमिताभ बच्चन ने सभी के सामने खुलकर अपनी राय रखी और कहा कि प्लेटों के ऊपर अशोक स्तंभ का चिन्ह बनाया जाना बिल्कुल गलत है. ऐसा नहीं करना चाहिए. जिसके बाद संसद में इसपर प्रस्ताव पारित किया गया और उन प्लेटों पर से अशोक स्तंभ का चिन्ह हटाया दिया गया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार फिल्म ‘उंचाई’ में देखा गया था. बहुत जल्द वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाले हैं.