‘डॉन’ नहीं देव आनंद की फिल्म के लिए बना था ‘खाईके पान बनारस वाला’, क्या आप जानते हैं ये दिलचस्प किस्सा ?
दरअसल ‘खाईके पान बनारस वाला‘ को ना सिर्फ बेहतरीन तरीके से शूट किया गया था बल्कि इसमें अमिताभ बच्चन ने अपने ठुमकों से चार चांद भी लगाए थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये गाना कभी भी बिग बी के लिए बनाया ही नहीं गया था.
दरअसल ये गाना फिल्म में तब आया जब ये अपनी रिलीज के करीब थी. हुआ यूं था कि चंद्र बरोट ने स्टार्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. जिसमें मनोज कुमार भी शामिल हुए थे.
वहीं जब फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म हुई तो देखने वालों के चेहरे पर एक तनाव सा था. जिसे देखकर मनोज कुमार ने चंद्र बरोट से कहा कि फिल्म खूबसूरत बनी है लेकिन इसमें आखिर तक तनाव है.
मनोज कुमार ने चंद्र को समझाया कि फिल्म के तनाव की वजह से दर्शकों अपनी कुर्सी से हिल भी नहीं पा रहे थे. एक्टर की ये बात सुनकर चंद्र समझ गए कि इसमें मनोरंजन की जरूरत है.
ऐसे में ‘डॉन’ की संगीतकार जोड़ी कल्याण जी-आनंद जी ने चंद्र बरोट को ‘खाईके पान बनारस वाला’ गाने की याद दिलाई. दरअसल ये गाना देव आनंद की फिल्म ‘बनारसी बाबू‘ के लिए लिखा गया था. लेकिन उसमें शामिल नहीं किया जा सका था. कहा जाता है कि किशोर कुमार ने फिल्म में ये गाना इसलिए नहीं गाया था क्योंकि उन्हें पुरबिया शब्द ‘खाईके’ पसंद नहीं था.
लेकिन कहते हैं ना जो होता अच्छे के लिए ही होता है. उस फिल्म में गाने को जगह नहीं मिली. इसलिए ये ‘डॉन’ में पहुंचा और खास बात ये रही कि काफी मिन्नत के बाद किशोर कुमार ने गाने को गा भी दिया. इसके लिए फिल्म में एक स्पेशल सीन शूट किया गया था.
फिर जब ये फिल्म ‘खाईके पान बनारस वाला’ के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई. तो इसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचाया कि हर कोई देखता रह गया.