Alia Bhatt At Restaurant: रेस्टोरेंट में स्पॉट हुईं आलिया भट्ट, ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखीं स्टनिंग
आलिया भट्ट को बीती रात मुंबई के बांद्रा इलाके में एक फेमस रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया गया, जहां अपने सिंपल आउटफिट में उन्होंने सबका ध्यान खींच लिया.
पिक्चर्स में नजर आ रहीं आलिया ने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर सिंपल सी आउटफिट पहनी हुई थीं. इस लुक में उन्होंने अपने कम्फर्ट जोन के साथ स्टाइल को अपनाना.
उनका ये आउटफिट भले सिंपल था लेकिन बेहद स्टाइलिश भी था. इस ड्रेस में उन्होंने ऑल ब्लैक कलर की स्ट्रैपलेस टॉप के साथ वाइड लेग ट्राउजर पहना था.
इस लुक के साथ उन्होंने सिंपल सा हेयरस्टाइल रखा. मिनिमल मेकअप के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया.
इस आउटफिट के साथ आलिया ने बड़ा क्यूट सा एक मिनी हैंडबैग को कैरी कर रखा था. साथ ही उनके गुची सैंडल्स ने सबका ध्यान खींच लिया.
आलिया ने बिना किसी तामझाम के पैप्स को बड़े प्यार से स्माइल दी और फोटोग्राफर्स ने उनकी कई पिक्चर्स क्लिक कीं.
फैंस ने आलिया के इस सिंपल लेकिन क्लासी लुक की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. साथ ही उनके इस आउटफिट से साबित होता है कि उन्हेें ट्रेंडी और कम्फर्टेबल फैशन की काफी अच्छी नॉलेज है.