Ram Temple Inauguration: शिव धनुष तोड़ने से लेकर राम सेतु तक, आलिया भट्ट की इस नीली साड़ी पर दिखाई गई थी 'रामायण' की पूरी झलक
बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने पति और एक्टर रणबीर कपूर के साथ अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल हुई थी.
इस दौरान आलिया भट्ट नीले रंग की मैसूर सिल्क साड़ी में नजर आई थी. जिसमें उनका लुक काफी रॉयल लग रहा था.
इस लुक को एक्ट्रेस ने एक बन हेयरस्टाइल और लाइट मेकअप के साथ पूरा किया था. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब काफी वायरल भी हो रही हैं.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आलिया की ये सिंपल सी देखने वाली साड़ी बेहद खास थी. क्योंकि इसपर पूरी रामयाण की झलक दिखाई गई थी.
इस बात की जानकारी सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिश Ami Patel ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया की तस्वीरें शेयर कर दी है.
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में आलिया की साड़ी की खासियत भी बताई. उन्होंने लिखा, सरल लेकिन ऐतिहासिक...आलिया भट्ट की @madhurya_creations की कस्टम फ़िरोज़ा नीली मैसूर सिल्क साड़ी में रामायण के महत्वपूर्ण दृश्यों को पल्लू में जटिल रूप से हाथ से चित्रित किया गया था.
उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा, शिव धनुष को तोड़ना, दशरथ का वचन, गुहा के साथ नाव में सोना, हिरण, अपहरण, राम सेतु, हनुमान द्वारा सीता मां को अंगूठी भेंट करना, राम पट्टाभिषेक. ये सभी साड़ी पर पट्टचित्र शैली में बनाए गए थे. जिसे राम मंदिर के उद्घाटन के लिए स्पेशल बनाया गया था. इसे बनाने के लिए 100 घंटे का वक्त लगा था.